कुरुक्षेत्र, 13 नवंबर (एस)
दु:खभंजन महादेव मंदिर में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। यह कथा 19 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक चलेगी। कार्यक्रम में कलशधारी महिलाओं की भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई, जो मंदिर से आरंभ होकर संपूर्ण सन्निहित सरोवर की परिक्रमा करके पुन: कथा स्थल पहुंची। कथा के यजमानों ने कथावाचक पंडित शुकदेव आचार्य को तिलक लगाया। भागवत प्रवचनों में शुकदेवाचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत महिमा में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, साधन-ज्ञान, प्रेमा भक्ति व मर्यादा-मार्ग आदि सभी का परम रहस्य बड़ी ही मधुरता के साथ भरा हुआ है। यह भगवान के मधुरतम प्रेमरस का छलकता हुआ सागर है। कथा के बीच-बीच में गायक मुरारी भार्गव द्वारा सुनाए गए भजन हरि नाम हरदम लिए जा-लिए जा, हरि नाम लेलो सहारा मिलेगा-मानुष जन्म न दुबारा मिलेगा….पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।