बाबैन-लाडवा (निस) :
लाडवा के गांव बपदी के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने 10 पंखे लगवाए हैं। इसके साथ-साथ बच्चों के बैठने के लिए 100 बैंच भी भिजवाने की घोषणा की। विद्यालय की प्राचार्या रितू बंसल ने कहा कि गर्मी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सरकार की ओर से भी काफी कुछ सुविधाएं मिलती हैं। परंतु गर्मी को देखते हुए समाजसेवी संदीप गर्ग ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दस पंखे लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि लाडवा में जो पांच रुपये में लाडवा रसोई चलाई है, वह सराहनीय काम है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पिछले दो वर्ष में कोरोनाकाल के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है और अब बच्चों को उन सभी बातों को भॅलाकर नए सिरे से अपनी पूरी क्षमता के साथ पढ़ाई करनी है। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग नेक इंसान है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों से बातचीत भी की।