गोहाना, 28 मई (निस)
गांव खानपुर कलां गांव में स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों को नए वेतनमान का भुगतान न होने पर अब सर्व कर्मचारी संघ ने दोबारा हस्तक्षेप किया है। संघ ने कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे अलग-अलग ज्ञापनों में उनका दखल मांगा है तथा अनुरोध किया है कि शिक्षकों को नया वेतनमान दिलवाया जाए। महिला विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में इस समय 143 अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हैं। इन शिक्षकों का दावा है कि वे पात्रताओं को पूरा कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें 21 महीने से महिला विवि अपने द्वारा स्वीकृत नया 57,700 रुपए का नया वेतनमान नहीं दिया जा रहा।
उन्हें पहले की तरह से 25 हजार रुपए का एकमुश्त पुराना वेतन दिया जा रहा है। अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों की एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि जहां उन्हें मार्च और अप्रैल के दो महीनों का वेतन अब तक भी नहीं दिया गया है, वहीं फरवरी का वेतन भी 25 हजार रुपए के पुराने रेट से दिया गया।
सर्व कर्मचारी संघ की हरियाणा इकाई के प्रदेश महासचिव सतीश सेठी ने अब कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल और साथ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे हैं। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों का नया वेतनमान तुरंत दिलवाने की मांग की है।