जींद, 12 मई (हप्र)
कोविड-19 के संक्रमण के चलते सरकार द्वारा प्रदेश की विभिन्न तहसीलों में पंजीकरण कार्य (रजिस्ट्रेशन ऑफ डीड्स ) को सुचारू रखे जाने के हरियाणा सरकार के आदेशों पर हरियाणा राजस्व अधिकारी एसोसिएशन ने पुनर्विचार की मांग की है। इस सिलसिले में प्रदेश भर में राजस्व अधिकारियों ने उपायुक्तों के माध्यम से विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी व वित्तायुक्त को बुधवार को ज्ञापन भेजे गए हैं। इस कड़ी में जींद के उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया को जिलेभर के राजस्व अधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे। इनमें जींद के तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार दीपक कुमार व नरवाना के तहसीलदार विजय कुमार प्रमुख तौर पर शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया कि तहसील कार्यालयों में अस्थायी तौर पर कार्य बाधित है या फिर आधा रह गया है। प्रदेश में कोविड कई स्थिति अभी कंट्रोल में नहीं है और संक्रमण केस बढ़ रहे है। ऐसे में डीड पंजीकरण कार्य को अस्थाई तौर पर रोका जाना चाहिए।
क्योंकि एक डीड पंजीकरण के लिए तहसील कार्यालय में काम से कम 4-5 लोग आते है, जिससे संक्रमण का खतरा ही बढ़ेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि हाल ही में जारी आदेश को पुनिर्विचार कर अस्थायी तौर पर रोक लगाई जाए।