जींद (हप्र): स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हरियाणा ने एमपीएचडब्ल्यू काडर के समाप्त किये गये पदों को तुरन्त बहाल करने की मांग सरकार से की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, प्रचार सचिव राकेश सिवाच व उपप्रधान सुमित्रा देवी ने रविवार को यहां जारी संयुक्त बयान में बताया कि कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की योजना शाखा द्वारा जिस तरह से राज्य के सभी 22 जिलास्तरीय शहरों व ग्रामीण आंचल में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में पहले से स्वीकृत 333 एमपीएचडब्ल्यू, 181 स्वास्थ्य सुपरवाइजर के पद, 44 एस.एम.आई. के पद, 26 ए.यू.ओ. व 14 ए.एम.ओ. के पदों सहित 1500 पदों को समाप्त करने का जनविरोधी फरमान जारी किया हुआ है, उससे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों में भारी रोष है।