हिसार, 5 फरवरी (हप्र)
संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्य श्रम मंत्री अनूप धानक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को राज्यमंत्री के समक्ष उठाया। राज्यमंत्री धानक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मजदूरों की मांगों को पूरी करने में कोई देरी नहीं की जाएगी। इसके साथ ही 11 फरवरी को गुड़गांव में प्रस्तावित श्रम बोर्ड की बैठक में इन मांगों को लागू करवाया जाएगा। इस मौके पर सीटू से देशराज, इंटक से धर्मवीर लोहान व कृष्ण नैन, एटक से विनोद दड़ौली, राजेश चौबारा, आजाद मिरान सहित विभिन्न निर्माण मजदूरों से संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।