रोहतक, 3 मई (हप्र)
पहरावर गांव द्वारा गौड़ संस्था को दान दी गई करीब 15 एकड़ जमीन को लेकर कोई अड़चन नहीं है। जो भी तकनीकी कमियां अभी तक रही थीं वो भी लगभग दूर हो चुकी हैं। ब्राह्मण समाज के सामूहिक प्रयासों से जल्द ही पट्टे पर दी गई जमीन गौड़ शिक्षण संस्था के हवाले हो जायेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने हाल ही में इस जमीन की बकाया ईडीसी की राशि जमा कराने के लिए संस्था को पत्र लिखा है। वहीं 5 एकड़ जमीन का इंतकाल भी संस्था के नाम दर्ज हो चुका है। यह बात गौड़ शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एवं इस मामले को सुलझाने के लिए बनाई गई कमेटी के प्रधान पं. सुरेश शर्मा ने कही। वे मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर संस्था के पूर्व प्रधान आजाद अत्री, धर्मबीर शर्मा, ईश्वर शर्मा, बद्री नारायण, पूर्व सरपंच प्रवीण कौशिक, मोनू अत्री, जितेन्द्र कंसाला, बलबीर कौशिक, सत्यनारायण कौशिक, नरेश गौड़, चन्द्रभान अत्री मौजूद थे।