कैथल, 24 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति (दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य गौरव मित्तल पाडला के जन्मदिन पर विधायक व गौरव पाडला ने संयुक्त रूप से महर्षि वाल्मीकि मंदिर व लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक लीला राम ने गौरव पाडला को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि गौरव पाडला नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि गांव पाडला में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर गौरव ने कहा कि गांव पाडला के हितों पर कभी आंच नहीं आने दूंगा और जीवन भर गांव की सेवा करता रहूंगा। कार्यक्रम में आयोजकों ने विधायक लीला राम व गौरव पाडला को स्मृति चिन्ह व सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में विधायक व पाडला ने भंडारे में सेवा की और प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, सुरेश गर्ग नौच, पूनम सहोत्रा, हरपाल ने उनके कार्यालय में जन्मदिन का केक काटा।
इस मौके पर जसवंत बेदी, राजेश कुमार, गोल्ड़ी, जोनी, नीतू सहित सभा के कई सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।