विजय कौशिक/निस
नारनौल, 31 दिसंबर
सेवा करने से भगवान के साक्षात दर्शन होते हैं यह मानना है क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले जनपद के गांव नांगल अटेली निवासी ओम प्रकाश यादव का। साधारण किसान परिवार में जन्मे 41 वर्षीय ओम प्रकाश यादव बताते हैं बताते हैं उनके 5 भाई और एक बहन है। मात्र 7 वर्ष की आयु में पिता का साया सिर से उठ गया लेकिन मां के प्यार व दुलार ने उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। मां से ही उन्हें जन सेवा करने की प्रेरणा मिली। मां बताती थी कि जन सेवा करने से भगवान खुश होते हैं लेकिन मुझे तो जन सेवा करते वक्त भगवान के दर्शन होते हैं।
ओम प्रकाश यादव क्षेत्र में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा गौशालाओं में भी दिल खोलकर दान देते हैं। समाज सेवा के प्रसिद्ध मंच जन सेवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन बाछोदिया ने उन्हें हरियाणा जन सेवा मंडल का प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।