राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 4 मार्च
दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जहां-जहां जगह उपलब्ध करवाई जानी है, वहां अवैध निर्माण हटाने सहित पेड़ों की कटाई की जा रही है। काम में तेजी लाने के लिए सेक्टर-8 से 17 तक सैकड़ों पेड़ों को अभी तक काटा जा चुका है। वहीं, अगले सप्ताह फिर अवैध निर्माण ढहाने के लिए बाईपास रोड सहित सेक्टर-2, 3 और 4 पर एक बार फिर से प्राधिकरण कार्रवाई की तैयारी में है।
एचएसवीपी फिलहाल अवैध निर्माण ढहाने के लिए निशानदेही में जुटा है। इन कब्जों के कारण एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू ही नहीं हो सका है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दाएं-बाएं सरकारी जमीन की हिफाजत के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की योजना है, जिससे कब्जाधारक एक्सप्रेस-वे की ओर न बढ़ सकें। प्रथम चरण में सुरक्षा दीवार ऐसी जगह बनाई जाएगी, जहां अवैध निर्माण होने की आशंका सबसे अधिक होगी।