कैथल, 1 अक्तूबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि राजौंद कस्बे में 4 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि से विकास कार्यों को करवाने की मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दे दी है। जल्द ही टेंडर लगाकर इन कामों को करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा एवं कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को राजौंद में 4 गलियों के निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय परिसर में खंड के सभी 24 गांवों के लिए 26 रिक्शा सफाई कर्मचारियों को वितरित की। इस अवसर पर सुरेश कोटड़ा, एसडीएम कलायत वीरेंद्र ढुल, निवर्तमान चेयरपर्सन गुड्डी राणा, पालिका सचिव रविन्द्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल दीक्षित, कमल राणा भी उपस्थित रहे।
जेई को सस्पेंड करने के आदेश
तीन दिन पूर्व राजौंद जलघर में पानी के टैंक में गाय गिरने के बाद बदबूदार पानी सप्लाई कर दिया गया। इस मामले में संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जेई को सस्पेंड करने व एसडीओ के खिलाफ जांच के लिए एसई को आदेश दिए हैं।