बहादुरगढ़, 28 जुलाई (निस)
शहर का वार्ड 30 अब विकास की रफ्तार पकड़ेगा। इस वार्ड में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए अब 4 करोड़ का टेंडर लग चुका है। जल्द ही यहां लोगों को पर्याप्त जनसुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर काम भी शुरू हो जाएगा। मंगलवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश कौशिक और वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं नगर पार्षद डॉ. नीना सतपाल राठी की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से 2 गलियों में मेस्टिक परत बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर वार्डवासियों ने उनका यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया। उन्होंने पूर्व विधायक कौशिक के माध्यम से प्रदेश सरकार तक उनकी मांगों को प्रमुखता के आधार पर निदान करवाए जाने की पुरजोर मांग भी की।
वार्डवासियों ने कहा पिछले 4 साल से वार्ड में विकास कार्य करवाए जाने को लेकर नगर परिषद की ओर से भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता रहा है। इस मौके पर पार्षद अलबेल पहलवान, पालेराम शर्मा, दिनेश शेखावत, विनोद शर्मा, सतीश घई, कर्नल अनिल जून, महिपाल प्रधान, महेशचंद्र हेडा, जयप्रकाश गुप्ता, गणपत शर्मा आदि मौजूद रहे।