फरीदाबाद, 6 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपमंडल अधिकारी नागरिक मयंक भारद्वाज के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा तीन अन्य उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पाली राजस्थान पीपी चौधरी, संदीप जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, कुशल ठाकुर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
इससे पहले सेक्टर-2 में अपने कार्यालय पर हवन-यज्ञ के उपरांत बल्लभगढ़ के सभी कार्यकर्ता मेन बाजार बल्लबगढ़ होते हुए एसडीएम कार्यालय लघु सचिवालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। विकास का पहिया प्रदेश में इसी तरह ही तेजी से चलता रहेगा। बल्लभगढ़ के विकास की बात जहां तक है, इतने विकास कार्य पहले किसी भी सरकार ने नहीं किए। कैबिनेट मंत्री ने अपील की कि बल्लभगढ़ की जनता का अपार प्यार उन्हें पहले भी मिला है और आगे भी मिलेगा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी बल्लभगढ़ की जनता उन्हें अपने पूरे भरोसे और विश्वास के साथ तीसरी बार विधायक चुनेगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंडलेश्वर श्री भैयाजी महाराज, हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी, टिपरचंद शर्मा, बल्लभगढ़ विधानसभा के प्रभारी मूलचंद मित्तल, संयोजक महावीर सैनी, दयाचंद यादव, पारस जैन, लखन बेनीवाल, राकेश गुर्जर, महेंद्र वैष्णव, कौशल पंडित, चंद्रसेन, बुद्धा सैनी, हरपरसाद गोड, योगेश शर्मा, सुभाष लांबा, रवि भगत, अनुराग गर्ग सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
निर्दलीयों ने भी भरे पर्चे
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 86 एनआईटी विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेन्दर कुमार, 90 तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संदीप कुमार मेहता और समता पार्टी के सोमेश्वर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।