नारनौल, 16 दिसंबर (हप्र)
अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पीएनडीटी टीम व पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गाड़ी से पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन व 35000 रुपए बरामद किये हैं। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि क्षेत्र में भ्रूणलिंग जांच करने के लिए एक गिरोह सक्रिय है। इससे निपटने के लिए कए टीम का गठन किया। टीम ने एक डिकोय मरीज बनाया। टीम ने गिरोह के सदस्यों से सम्पर्क किया। जिन्होंने 35,000 रुपये भ्रूण लिंग जांच के लिए मांगे व मरीज को 16 दिसम्बर को प्रात: 4:30 बजे महावीर चौक बुलाया।
बृहस्पतिवार सुबह डिकोय मरीज के साथ टीम महाबीर चौक पर पहुंचे तो वहां पर राजस्थान नम्बर की एक कार में बैठे गिरोह के लोगों ने डिकोय मरीज को उस कार में बैठा लिया व 35000 रुपये भी ले लिये।
गाड़ी राजस्थान की तरफ चली गई। 2 घंटे बाद जब उसी गाड़ी में गिरोह के लोग डिकोय मरीज को वापस छोड़ने आए, तो पीएनडीटी टीम व पुलिस द्वारा गाड़ी में मौजूद 4 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गाड़ी से पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन व 35000 रुपए भी बरामद कर लिए गए। गिरोह में अवधेश पांडे निवासी खेतड़ी (राजस्थान), राकेश निवासी गांव गुवाना (राजस्थान), राकेश निवासी गांव गुवाना (राजस्थान) व मनोज निवासी गांव रामबास (हरियाणा) शामिल थे।