कुरुक्षेत्र, 1 दिसंबर (हप्र)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार तथा हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन धन्ना भगत पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में 30 नवंबर को हुआ।
इस प्रतियोगिता में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की नौंवी कक्षा की छात्रा नैंसी एवं अर्शिया ने सीनियर समूह में ‘स्मार्ट हैल्थ चैकर’ विषय पर एवं आठवीं कक्षा के धैर्य पुरी व हेमांग जैन ने ‘एयर प्यूरीफायर पिलर’ विषय पर प्रतिभागिता की।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के इन चारों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह एवं प्रबन्धक पवन गुप्ता ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।