भिवानी, 4 अगस्त (हप्र)
भिवानी जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा के केनरा बैंक में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना लगभग 11.30 के आस पास की है। बैंक मैनेजर व 2 अन्य कर्मचारी बैंक में मौजूद थे। गन मैन बैंक में नहीं था। अचानक 3 बदमाश हथियारों के साथ बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने गन पॉइंट्स पर पैसे ले लिए और चुपचाप वहां से निकल लिए। घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। डीएसपी वीरेंद्र सिंह मोके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस के अन्य जवान भी बदमाशों का पीछे करने निकल गये। बदमाशों की खोज में पुलिस नजर गड़ाए हुए है। सीआईए की टीम को भी बुलाया गया। बैंक के मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि आज वे बैंक में बैठे थे लेकिन बैंक में कनेक्टिविटी नहीं थी, जिस कारण कोई ग्राहक भी नहीं था। 3 लोग बैंक में आये उनके पास गन थी। वे लोग लगभग 6 लाख रुपये ले गए हैं।
लोकल हो सकते हैं बदमाश
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश लोकल लग रहे हैं। उन्होंने गन पॉइंट्स पर लूट की है वे लोग केनरा बैंक से 5 लाख 78 हजार 935 रुपये ले गए है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर जगह छापेमार करवाई कर रही है।