अंबाला, 13 मार्च (निस)
साहा क्षेत्र के गांव पंजैल में मारकंडा नदी में 5 बम मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधी दस्ते की टीम की मदद से बमों को डिफ्यूज किया गया। हलांकि ये बम नदी में कहां से आए इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पाडलु के अमनदीप, संदीप व जसबीर तीनों दोस्त सुबह सैर को मारकंडा नदी की ओर निकले तो उन्होंने दो बमों को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत शाहाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रतीक कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। लेकिन एरिया साहा थाना का होने के कारण उन्होंने साहा पुलिस को सूचित किया जिसके बाद साहा पुलिस थाना प्रभारी बलकार सिंह मौके पर पहुंचे और बमों का निरीक्षण किया।
मधुबन से आई टीम ने बमों को निष्क्रिय किया:- पहले तो ग्रामीणों ने दो बमों को देखा लेकिन कुछ ही देर बाद तीन अन्य बम भी दिखायी दिए। मधुबन से आई टीम ने डॉ. प्रोमिला के नेतृत्व में दो बमों को निष्क्रिय किया लेकिन टीम को जब अन्य तीन और बमों का पता चला तो मधुबन से बम को निष्क्रिय करने का सामान मंगवाया गया। उसके बाद टीम ने सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया।
तीस साल पहले सेना करती थी यहां अभ्यास
जिस जमीन पर बम मिले हैं वह जमीन बलबीर की है। ग्रामीणों ने कहा यहां पर लगभग 30 साल पहले आबादी नहीं थी। अंबाला से सेना यहां अभ्यास करने के लिए आती थी। वे कई तरह के अभ्यास करती थी, जिसमें गोलाबारी भी की जाती थी। उस समय मारकंडा नदी का यह क्षेत्र पूरा खाली था। ये बम सेना के भी हो सकते हैं, जो चलने के बाद फटे न हों।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
जब इस बारे में साहा थाना प्रभारी बलकार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें बम मिलने की सूचना मिली थी। मौके से 3 जिंदा बम मिले जिन्हें बम निरोधी दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है। बम यहां पर कैसे आए इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है।