घरौंडा, 9 अक्तूबर (निस)
शहर में डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। तेलू सिंह कालोनी के एक व्यक्ति को डेंगू की पुष्टि हुई है। पीड़ित का इलाज करनाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अब तक शहर में डेंगू के तीन केस सामने आ चुके है।
डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें डोर-टू-डोर एंटी लारवा एक्टिविटी चला रही हैं। साथ ही लोगों को अपने फ्रिज, कूलर व पानी खड़े होने वाले स्थानों को साफ रखने के निर्देश दे रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, एंटी लारवा एक्टिविटी के बाद यदि किसी घर में लारवा पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
डेंगू के केस बढ़ रहे है। तेलू सिंह कालोनी में एक व्यक्ति को डेंगू हुआ है] जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी कर रही है और लोगों को डेंगू व मलेरिया के फैलने के कारणों के बारे में बता रही है। लोग अपने घर में रखे फ्रिज, कूलर, गमलों में पानी एकत्रित न होने दें।
डॉ. मुनेश गोयल, एसएमओ, सीएचसी घरौंडा