अम्बाला शहर (हप्र)
बीते रोज धूमधाम से मनाए जा रहे सबसे बड़े दिवाली के त्योहार की खुशियों में आग की घटनाओं ने ग्रहण लगाने का काम किया। अचानक अम्बाला शहर में 2 जगह आगजनी की बड़ी घटनाएं हुई। एक में 4 मंजिला क्राकरी हाउस जलकर राख हो गया तो दूसरी घटना में पुराने सिविल अस्पताल के पास बनी अवैध पार्किंग में खड़ी 4 कारें और 1 तिपहिया स्वाहा हो गया। हालांकि आग लगने की घटनों की वास्तविकता सामने नहीं आई लेकिन दोनों में लाखों रुपये की संपत्ति आग ने अपने चपेट में ले ली। दोनों ही स्थानों पर दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद और 9 गाडिय़ों की मदद से काबू पाया अन्यथा क्राकरी मार्केट में बड़ा नुकसान हो सकता था। यहां दमकल विभाग के 15 कर्मचारी और दमकल गाड़ियां लगातार टर्न आउट करके पानी बरसाती रहीं, इसके बाद बड़ी मुश्किल से आज पर काबू पाया गया तो वहीं पार्किंग में लगी आग पर केमिकल के साथ लगातार पानी बरसा कर काबू पाया गया। फायर आफि सर तरसेम राणा ने बताया कि अंबाला में बृहस्पतिवार को दिवाली के दिन 5-6 जगहों पर आग लगने की जानकारी मिली है। पार्किंग में लगी आग की वजह आतिशबाजी और क्रॉकरी शॉप में आगजनी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन अभी जांच जारी है।