अम्बाला शहर, 21 सितंबर (हप्र)
शहर के बलदेव नगर इलाके में चंडीगढ़ दिल्ली रोड पर आज तड़के एक भयानक हादसा हो गया जिसमें 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 1 ड्राइवर ट्रक के केबिन में करीब 2 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, इसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग और एंबुलेंस मंगवाई और राहगीरों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अफजल अहमद के रूप में हुई है जबकि घायल 22 वर्षीय आशु निवासी गांव जनधेडी सहारनपुर को सिविल अस्पताल अम्बाला शहर में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पहले सेब से भरी एक पिकअप गाड़ी, ट्रक से टकराई, उसके बाद एक्सीडेंट में घायल लोगों को निकालने के लिए रुके हुए इस ट्रक से 2 गाड़ियां और टकरा गई। इस घटना में कुल 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई और पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अफजल के भतीजे आशु ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी में कुल्लू से सेब भरकर दिल्ली जा रहे थे कि अचानक एक कार क्रॉस कर रही थी। इस दौरान आगे वाले ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए और यह एक्सीडेंट हो गया। इसमें उसके चाचा की मौके पर मौत हो गई। उसका चाचा रुड़की का रहने वाला था। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आशु की शिकायत पर एक कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।