हिसार, 5 नवंबर (हप्र)
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा है कि हरियाणा सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। खेती के जोखिम को कम करते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने की दिशा में सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं, जिनका परिणाम धरातल पर दिखने लगा है। वर्तमान हरियाणा सरकार के अभी तक के कार्यकाल में किसानों को विभिन्न मौसमी आपदाओं के चलते खराब हुए फसलों का रिकार्ड मुआवजा दिया है। राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 तथा 2020 की रबी व खरीफ फसलों के खराबे के चलते मुआवजे का भुगतान करने के लिए सरकार ने 49.87 करोड़ रुपये की राशि किसानों को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही यह राशि राजस्व तथा आपदा प्रंबधन के विभाग से किसानों को वितरित की जाएगी।