रेवाड़ी, 27 फरवरी (निस)
रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव रविवार को कई गांवों में पहुंचे और 2 दिन पूर्व हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की। राव ने कहा कि अनेक गांवों के खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई है, जिस कारण से किसानों की तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने पाया कि फसलों में 40 प्रतिशत नुकसान हुआ है, जबकि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नुकसान को कम बता रहे हैं।
इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए। उन्होंने खराब हुई फसलों का 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे इस बार विधानसभा सत्र में भी किसानों के मुआवजे की मांग को जोर शोर से उठाएंगे।