उकलाना मंडी, 10 नवंबर (निस)
गांव बुढाखेड़ा के एक मंदिर में पांच सौ साल पुरानी अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका यह मंदिर काफी पुराना है और कई वर्षाे से उसके दादा परदादा इन अष्टधातु की मूर्तियों की पूजा करते है। इनकी कीमत काफी है।
उन्होंने बताया कि सुबह पूजा के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो मंदिर में ये मूर्तियां गायब मिलीं। मंदिर के पुजारी ने शक जताते हुए बताया कि यह काम किसी जानकार है जो इन मूर्तियों की असलियत के बारे जानता है।
वहीं मंदिर के पुजारी शैलेंद्र शर्मा ने इस बारे 112 डायल किया तो वह महज खानापूर्ति करके चले गए और पुजारी ने अपनी शिकायत पुलिस स्टेशन में देनी चाही तो वहा भी पुलिस का रवैया सकारात्मक न होकर नकारत्मक रहा।
उन्होंने कहा कि बीट इंजार्ज अभी है नहीं आयेगा तो कार्रवाई करेंगे। काफी समय बीतने के बाद पुजारी ने एक शिकायत पुलिस में दी।