हिसार, 3 नवंबर (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में 2 नवंबर तक 51 हजार 734 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसमें फूड सप्लाई द्वारा 9588 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 29630 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 12516 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
दहिया ने बताया कि 2 नवंबर तक जिले की मंडियों में 51 हजार 734 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इनमें बरवाला मंडी में 13906 मीट्रिक टन, हांसी मंडी में 6696 मीट्रिक टन, खेड़ी जालब मंडी में 1592 मीट्रिक टन, लोहारी राघो मंडी में 2901 मीट्रिक टन, नारनौंद मंडी में 4942 मीट्रिक टन, पाबड़ा मंडी में 724 मीट्रिक टन, सिसाय मंडी में 3194 मीट्रिक टन, उकलाना मंडी में 17618 मीट्रिक टन तथा हिसार मंडी में 161 मीट्रिक टन की खरीद हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 45442 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। फूड सप्लाई द्वारा 8674 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 25701 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 11067 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। इसी प्रकार जिले में अब तक 12733 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 9156 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 3577 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।