फरीदाबाद, 18 दिसम्बर (हप्र)
मानव रचना विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। 2021 बैच पास आउट करने वाले 530 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई।
के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। सातवें दीक्षांत समारोह में भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे मुख्य अतिथि थे। भारी उद्योग एवं विद्युत राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लिया। सामाजिक एवं प्रभावशाली कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी ने परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बुद्धिजीवी डॉ. अनिल काकोडकर अध्यक्ष अनुसंधान सलाहकार परिषद, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पूर्व मुख्य मानव संसाधन पृथ्वी शेरगिल, विप्रो लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी एवं विप्रो फाउंडेशन के ट्रस्टी सौरभ गोविल, आरती खोसला और कृष्णपाल गुर्जर को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 25 छात्रों को उत्कृष्ट उपलब्धि और शैक्षणिक दक्षता के लिए पदक दिए गए। कार्यक्रम में मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, उपाध्यक्ष अमित भल्ला मौजूद रहे।