अम्बाला शहर (हप्र): रविवार को पं केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैंप वार्ड नं 4 के शनि मंदिर हॉल में लगाया गया। कैंप में ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, एचबी टेस्ट किए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र भी बनाए गए। कैंप का 541 लोगों ने लाभ उठाया। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कैंप में विशेषतौर पर भाग लिया व कैंप में सेवा के लिए आए डॉक्टरों व उनकी टीम का हौसला बढ़ाया। कैंप में डॉ. तुषार गोयल ने 182 लोगों की आंखें जांचीं, इनमें से 36 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनके लेंस कपिल आई अस्पताल द्वारा मशीन से बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे। डॉ. संदीप गोयल ने 64 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को चैक किया। डॉ सतिंद्र सिंह ने 109 लोगों का स्वास्थ्य जांचा व उन्हें परामर्श दिया। जरूरतमंद लोगों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई, 110 लोगों ने अपने रक्त के नमूनों की जांच करवाई।