चरखी दादरी, 10 सितंबर (निस)
जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खुलवाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होते हुए डीसी शिव प्रसाद शर्मा को ग्राम पंचायतों व अन्य संगठनों की ओर से 57 मांगपत्र सौंपे। सामाजिक संगठनों ने पंचायतों के प्रस्ताव और मांग पत्र, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कुल 57 मांग पत्रों की प्रतियां देते हुए कहा कि मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज का ना होना जनता के साथ अन्याय है। अनेक बच्चे सरकारी कॉलेज के अभाव के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। डीसी ने कहा कि वह शिक्षा विभाग के एसीएस को पत्र लिखकर सरकारी कॉलेज खुलवाने की मुहिम को सार्थक बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर संजीव तक्षक, मनफूल रावलधी, रविन्द्र गुप्ता, बलराम गुप्ता, डॉ. विद्या गुप्ता, प्रवीन तक्षक, पूर्व बीईओ रोशनी शर्मा, अनिता अरोड़ा, नीतू बंसल इत्यादि उपस्थित थे।