यमुनानगर, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पवित्र सरस्वती नदी के किनारे यमुनानगर के गांव संधाया के एक किले से प्राचीन 6 सिक्के मिले हैं। ये सिक्के ग्रामीण एवं समाजसेवी बलविंद्र सिंह को मिले है। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच शनिवार को गांव संधाया में लोगों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले समाजसेवी बलविंद्र सिंह ने गांव संधाया में सरस्वती नदी के किनारे स्थित प्राचीन किले से मिले 6 सिक्कों को बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच को सौंपा। धुम्मन सिंह ने प्राचीन किले का निरीक्षण भी किया। धुम्मन सिंह ने कहा कि ग्रंथों में सरस्वती नदीं को सभ्यता, शिक्षा व संस्कारों की जननी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र नदी के किनारे से सिक्कों का मिलना साबित करता है कि इस नदी के किनारे लोग बसते थे। इन सिक्कों को देख कर लगता है कि यह सिक्के हड़प्पा कालीन या फिर सरस्वती प्राचीन सभ्यता के काल के हैं। हालांकि इन सिक्कों का काल जानने के लिए पुरातत्व विभाग हरियाणा को एक पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस साइट पर खुदाई का कार्य करवाने के लिए पुरातत्व विभाग को लिखा गया है।