देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 8 दिसंबर
पलवल में नेशनल हाईवे पर केएमपी-केजीपी चौक के निकट पिछले 6 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे मध्यप्रदेश-बुंदेलखंड के किसानों को आज मंगलवार को उस समय और अधिक बल मिल गया जब हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण सिंह दलाल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 6 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे पर केएमपी-केजीपी चौक के निकट धरनास्थल पर पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मध्यप्रदेश व बुंदेलखंड के किसानों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। किसानों ने कहा कि उन्हें पिछले 6 दिनों से पलवल की धरती पर पुलिस ने उन्हें बंदी की तरह रखा हुआ है। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि आज वह कोई राजनीति करने नहीं बल्कि उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा है, क्योंकि आज अन्नदाता सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी शर्मनाक घटना और क्या होगी कि पलवल में पिछले 6 दिनों से मध्यप्रदेश-बुंदेलखंड के किसानों को जबरन हाईवे पर रोका हुआ। इन किसानों के साथ महिलाएं भी हैं और कड़कड़ाती ठंड में हाईवे पर ही खाना बना रही हैं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके इस संघर्ष में वह पूरी तरह से उनके साथ हैं।
किसान आंदोलन के चलते आज मंगलवार की देर सायं तक लगातार तीसरे दिन भी पलवल में नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम रहा। जिसके चलते दिल्ली-पलवल-आगरा हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। वहीं केजीपी-केएमपी पर भी वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।