गुरुग्राम, 28 नवंबर (हप्र)
बांस कूसला गांव के नाले में एक भ्रूण पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र के सभी अस्पतालों से गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड और सीसीटीवी फुटेज मांगी है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। गांव बांस कूसला निवासी कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार सुबह किसी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर नाले की ओर गई तो उसमें किसी बच्चे के पड़े होने का संदेह हुआ। करीब जाने पर शक यकीन में बदल गया। कंट्रोल रूम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को नाले से निकालकर कब्जे में ले लिया। भ्रूण 6 महीने से अधिक का बताया जाता है। आईएमटी थाने के एसएचओ यशवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आसपास के अस्पतालों व स्वास्थ्य विभाग से उन गर्भवती महिलाओं का रिकाॅर्ड लिया जा रहा है जिनके गर्भ में पल रहे बच्चे की उम्र 6 महीने के आसपास है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।