अटेली मंडी/कनीना, 12 सितंबर (निस)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए। अब तक कुल 16 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी से अनिता यादव व उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में सम्राट यादव, आम आदमी पार्टी से सुनील राव, निर्दलीय संतोष यादव, हेमंत शर्मा सीहमा व जोगेंद्र फौजी रामपुरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 8 प्रत्याशियों की ओर से 10 नामांकन पत्र पहले ही दाखिल किए जा चुके थे।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार 13 सितंबर को आवेदनों की जांच की जाएगी। 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अटेली हलके में 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 202154 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
इस हलके से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के बूथ नम्बर 56 को माॅडल बूथ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना के बूथ नंबर 57 को पिंक, सखी बूथ बनाया जाएगा जहां की कमान महिला कर्मचारियों के हाथ रहेगी। अटेली हलके में 30 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
भाजपा से इस्तीफा देकर उतरी चुनाव मैदान में : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आई पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि 2014 से 2019 तक के उनके कार्यकाल में अटेली हलके में अनेक प्रोेजेक्ट पर कार्य हुआ। मुख्य सड़क मार्ग बनाने के अलावा प्रत्येक में लिंक रोड का जाल बिछाया गया।
नहरी आधारित पेयजल योजना क्रियान्वित की गई वहीं महिला महाविद्यालय, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, अस्पताल भवन सहित अनेक विकास करवाए गए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है, और इसे मजबूती से लड़ा जाएगा। इस मौके पर अनिल यादव, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीननवाल, सतबीर जांगड़ा, मोहन सिंह उपस्थित रहे।
कांग्रेस से अनिता यादव का नामांकन
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनिता यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षों से अटेली विकास कार्यों में पिछड़ गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय सीपीएस रहते हुए उनकी ओर से अनेक विकास कार्य करवाए गए थे। जबकि भाजपा सरकार के दौरान कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग बदहाल रहा। इस रोड को बनवाने के लिए उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ संघर्ष किया था। कांग्रेस की सरकार बनने पर अटेली हलके का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। अनिता यादव ने बाद में कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर कार्यालय का भी उद्घाटन कर सभा को संबोधित किया। इस मौके पर डा. ओमकार यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी यादव, हरीश गाहड़ा, कमलेश सैनी पूर्व चेयरमैन, सम्राट यादव, राजकुमार, वेदप्रकाश उपस्थित थे। माना जा रहा है कि अटेली हलके से महिला प्रत्याशियों में टक्कर रहने वाली है। भाजपा से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव, कांग्रेस पार्टी से अनिता यादव व निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी संतोष यादव के मध्य मुकाबला माना जा रहा है।