सिरसा, 25 जनवरी(निस)
28वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से हुआ। इस प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की 23 टीमों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का प्रथम चरण 27 जनवरी को ऑनलाइन होना है। उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चन्द्र प्रकाश जिला समन्वयक, बाल विज्ञान कांग्रेस, डाइट डिंग, डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ सिरसा और नवीन सिंगला, प्रवक्ता जीव विज्ञान आरोही मॉडल स्कूल जलालाना ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
राज्य स्तर के लिए इन स्कूलों की टीमों का हुआ चयन: जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुनर दिखाने वाली टीमें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगितों में प्रतिभा दिखाएंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल बणी, रावमावि मिठी सुरेरां, नेहरु कान्वेंट स्कूल अलीकां, रामावि फिरोजाबाद, रावमावि बड़ागुढ़ा, नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मंडी डबवाली की टीमों का चयन किया गया है।
”इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होती हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता करना चाहिए, ताकि उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सके।”
-संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।