पानीपत, 19 मार्च (निस)
पानीपत की हरिनगर कालोनी में एक छह साल की मासूम बच्ची की हौदी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची का शव शुक्रवार को सुबह हरिनगर कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में बनाई गई पानी की 6 फुट गहरी हौदी में मिला। हालांकि बच्ची बृहस्पतिवार देर शाम को लापता हो गई थी और परिजन व पड़ोसी रात भर बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस को दिये गये बयान में हरिनगर के जोहरी लाल ने बताया कि 17 मार्च को रात आठ बजे उसके घर के बाहर से बैंड-बाजों के साथ होली खेलते हुए लोग पीर पर चादरपोशी के लिए जा रहे थे। उसकी 6 वर्षीय पोती अंजलि भी उस ग्रुप में शामिल बच्चों के साथ-साथ चली गई थी। उसके बाद मकान के पास में ही होली का उत्सव देखने चली गई और देर शाम को करीब 8.30 बजे लापता हो गई। परिजनों व पड़ोसियों ने मिलकर हरिनगर व आसपास की कालोनियों में बच्ची की तलाश की, लेकिन पोती का कोई सुराग नहीं लगा। काबड़ी रोड पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पोती अंजलि सड़क के दूसरी तरफ खड़ी दिखाई दे रही थी और वह अकेली थी। बच्ची घर से करीब 40 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान की हौदी में शुक्रवार को सुबह पड़ी मिली। बच्ची को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। महिला डाक्टर ने बच्ची के शव की जांच की और शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे। डाक्टरों के बोर्ड ने बच्ची का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।