बल्लभगढ़, 1 जनवरी (निस)
गांव शाहपुर खुर्द और प्याला की सीमा पर रजवाहे के किनारे सात मोर मरे हुए मिले हैं। वन्य प्राणी विभाग ने मरे हुए मोरों को जांच के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भेजा है।
गांव प्याला के सरपंच टेकचंद डबास को किसी ने सूचना दी कि जंगल में मोर मरे हुए पड़े हैं। वह मौके पर गए। वहां पर गेहूं, ज्वार के दाने भी पड़े हुए मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन दानों में किसी ने कीटनाशक दवा मिलाई हुई है और इनके चुगने से मोर मरे हैं। सरपंच ने इन मोरों के मरने के बारे में वन्य प्राणी विभाग को सूचना दे दी।