हथीन, 3 सितंबर (निस)
हथीन थाना पुलिस ने अापराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद पिछले 20 साल से चैन की जिंदगी गुजार रहे आरोपियों को राडार पर लिया है। मोस्ट वांटेड और अदालत से भगौड़ा आरोपियों की सूची तैयार कर उन्हें अरेस्ट करने के लिए अलग से टीम गठित की है।
एसपी चंद्रमोहन ने दशकों से फरार एवं भगोड़ा करार आरोपियों को घर-घर जाकर अरेस्ट करने के लिए जिला पुलिस को सख्त आदेश जारी किए हैं। पिछले 2 माह में 23 भगौड़ा तथा 52 बेल जम्पर आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।
एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती सरीखे गंभीर अपराधों को अंजाम देने के बाद सालों से चैन की जिंदगी जी रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के तहत बीते 2 माह में 23 भगोड़ा, 52 बेल जम्पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के मुताबिक इस साल अभी तक 152 भगोड़ा तथा 207 बेल जम्पर आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसपी चंद्रमोहन के मुताबिक अपराध के बाद दूसरे राज्यों में रहने वाले आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पड़ोसी जिला और राज्य पुलिस की मदद ली जाएगी।