हिसार, 19 फरवरी (हप्र)
कृषि क्षेत्रों में पेस्टिसाइड्स के बढ़ते उपयोग को कम करने तथा किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाने के लिए सोलर पावर एलईडी लाइट ट्रैप उपकरण एक बेहतर विकल्प है। सरकार द्वारा इस उपकरण पर 75 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खेतों में फसलों और सब्जियों को कीटों से रख-रखाव के लिए किसान पेस्टीसाइड का उपयोग करते हैं, जो कीटों को तो मार देती हैं, परंतु इसके जहरीले अंश मिट्टी में मिलकर उसकी उत्पादन क्षमता को प्रभावित करते हैं। इसलिए किसानों को पेस्टीसाइड के खतरों से दूर करने तथा फसलों को कीटों से बचाव के लिए अब एडवांस सोलर लाइट ट्रैप अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक उपकरण पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक किसान प्रति एकड़ एक उपकरण व अधिकतम 4 एकड़ तक ही अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक किसान अपनी बैंक पास बुक, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व पैन कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।