पानीपत, 4 नवंबर (हप्र)
पानीपत जिला में कृषि विभाग को पराली जलाने की सोमवार दोपहर तक कुल 31 लोकेशन मिली। विभाग की टीमों ने संबंधित गांव के पटवारिया, सरपंचोंं व नंबरदारों आदि के साथ मिलकर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। विभाग ने जिला में अभी तक 9 किसानों के खिलाफ पराली जलाने की 10 लोकशन मिलने पर 8 एफआईआर दर्ज करवाई हैं और 9 किसानों के चालान करके 2500-2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। विभाग की टीमों को 12 लोकेशन खेतों में पराली जलाने की नहीं मिली है। हालांकि कुछ लोकेशन ऐसी हैं, जो कि खेतों में जाने वाले रास्तों के किनारे मिली हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक बोले : कृषि विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा व एसडीओ देवेंद्र कुहाड़ ने बताया कि जिला में अभी तक 9 किसानों के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज करवाई गई है और 9 किसानों पर 22500 रुपये जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एडीओ, बीटीएम, एटीएम, सुपरवाइजर व फील्ड मैन के नेतृत्व में जिलाभर में करीब 45 टीमों का गठन किया गया है। जिला के प्रत्येक ब्लाक में खंड कृषि अधिकारी और नोडल अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों में इन टीमों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग की इन टीमों द्वारा अगले करीब 15 दिनों तक खेतों में जाकर किसानों को पराली न जलाने की अपील इसी तरह से की जाती रहेगी। सोमवार को एसडीओ देवेंद्र कुहाड़, एपीपीओ राजेश भारद्वाज, एसएमएस राधे शयाम व बीएओ सतीश की टीमों ने विभिन्न गांवों का दौरा करके खेतों में जाकर किसानों से पराली व फांस न जलाने की अपील की। इन टीमों द्वारा किसानों को पराली न जलाने पर सरकार द्वारा किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की भी अपील की जा रही है।
प्रोत्साहन राशि के लिये 2600 किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
कृषि विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा ने बताया कि पराली न जलाने वाले किसानों को सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और उसके लिये किसानों द्वारा विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। जिला में अब तक 2600 किसानों द्वारा 26669 एकड़ का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है और किसान 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।