गुरुग्राम, 24 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर-43 स्थित सोसायटी में एक मकान से हीरे जड़ित गहने चोरी करने की आरोपी नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी झुग्गी से हीरे के 8 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद नौकरानी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
लाॅकडाउन के शुरूआत में 27 मार्च को सेक्टर-43 स्थित हाउसिंग सोसायटी के निवासी जयपाल सिंह के घर से हीरे की अंगूठी, कड़े, टाॅप्स समेत जूलरी चोरी हो गई थी। सारे गहने हीरे के थे। जयपाल ने बताया कि उसकी बहू ने सारे गहने होली के दिन ड्रेसिंग टेबल में रखे थे। सब इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने जांच शुरू की तो नौकरानी शक के दायरे में आ गई। पुलिस नौकरानी तक पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। उसकी पहचान भारती मंडल के तौर पर हुई। मूलतः पश्चिम बंगाल निवासी भारती ने स्वीकार किया कि उसने सफाई के बहाने घर से गहने चोरी किये थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सरस्वती कुंज स्थित उसकी झुग्गी से चोरी की सारी जूलरी बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार चोरी के बाद उसने गहने अपनी झुग्गी में ही छिपा दी थी। चोरी की घटना को लंबा समय हो जाने के कारण वह बेफिक्र हो गई थी कि अब पुलिस उस तक नहीं पहुंचेगी।