यमुनानगर (हप्र) :
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को कोरोना के 83 नये मामले सामने आए जबकि अस्पताल में दाखिल एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। बुधवार शाम भी एस्जेक में काम करने वाले कर्मचारी यूनियन के नेता वासुदेव शर्मा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
इन दोनों का नगर निगम कर्मचारियों द्वारा परिजनों की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बालकुंज के सभी बच्चों व स्टाफ के सैंपल लिए जिनमें 19 और बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि 5 केयरटेकर भी संक्रमित पाए गए हैं। जिला सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि जो पहले 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनको छछरौली स्थित अस्पताल में दाखिल किया गया है जबकि बाकी बच्चे एवं स्टाफ को बालकुंज में ही क्वारंटाइन किया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख की जा रही है। जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि कुल 1465 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें से 69 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं।