फतेहाबाद, 27 अक्तूबर (निस)
टोहाना बिजली निगम के 2 एसडीओ और 2 जेई सहित कुल 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने भू-जल स्तर को लेकर टोहाना खंड के डार्क जोन में होने के बावजूद बिजली के नये ट्यूबवैल कनेक्शन जारी किए और कई ट्यूबवैल कनेक्शनों का लोड भी बढ़ाया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम टोहाना के एक्सईएन रणधीर सिंह ने बताया कि टोहाना क्षेत्र भूजल स्तर को लेकर डार्क जोन में है और डिपार्टमेंट के 2 एसडीओ, 2 जेई और चार क्लर्क की ओर से नए ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, जिस पर मुख्यालय की ओर से एक्शन लिया गया है।
बताया गया है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उन्होंने 90 से अधिक ट्यूबवैल कनेक्शन का लोड बढ़ाया, जबकि 89 नये ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए।