बहादुरगढ़, 1 जून (निस)
शातिरों द्वारा एक ट्रांसपोर्टर के खाते से करीब 90 हजार रुपए निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव सिसाना जिला सोनीपत निवासी अजमेर का गांव सांखोल में ट्रांसपोर्ट ऑफिस है। अजमेर के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे उसके खाते से 49500 रुपए निकल गए। इसका पता उसे रात करीब 9 बजे लगा। इसके बाद उसने अपना एटीएम कार्ड बंद करवाने का प्रयास किया, मगर हो नहीं पाया। सुबह उठते ही एक बार फिर उन्होंने कार्ड बंद करवाने का प्रयास किया, मगर हो नहीं पाया। सुबह वे बैंक में जाने वाले ही थे कि करीब सवा 7 बजे 40 हजार रुपए खाते से दोबारा निकल गए। शातिरों द्वारा 49500 रुपए लाखन माजरा व 40 हजार रुपये रोहतक-जींद बाइपास के एटीएम से निकाले गए है, जबकि एटीएम कार्ड व पास बुक उसके पास है। अजमेर का आरोप है कि वह अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कभी बैंक तो कभी थाने के चक्कर लगा रहा है, मगर उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही।