कलायत, 25 अप्रैल (निस)
श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज की जर्जर हो चुकी चारदीवारी और टॉयलेट का निर्माण 97 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के प्रयासों से प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिला कॉलेज की चारदीवारी, टॉयलेट निर्माण, चेक पोस्ट व मेन गेट के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूरी दे दी गई है।
पालिका चेयरपर्सन पूजा धीमान, श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज पूर्व उप प्रधान एवं वार्ड 13 से पार्षद प्रतिनिधि भगवानदास बंसल, पूर्व पार्षद राजू कौशिक, पार्षद राजीव राजपूत, नंबरदार संजय सिंगला, पार्षद सतीश धीमान, पार्षद करणदीप दहिया, पार्षद सुरेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज की दीवार जर्जर होने के साथ-साथ कई जगहों से गिर चुकी थी। दीवार टूटने के कारण अक्सर आवारा पशु कॉलेज परिसर में घूमते रहते थे। कालेज प्रांगण 7-8 फिट नीचा होने के कारण सड़क व आसपास का बरसात व सीवरेज का गंदा पानी कॉलेज के मैदान में एकत्रित होता रहता था। इसके कारण महिला कॉलेज में गंदगी बढ़ती जा रही थी, जिससे छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज में छात्राओं की समस्या को देखते हुए महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को अवगत करवाया गया था। राज्यमंत्री के आग्रह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिला कॉलेज की चारदीवारी, टॉयलेट, चेक पोस्ट निर्माण व मेन गेट के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूरी दे दी गई है।
मई के पहले सप्ताह से करवाया जाएगा कार्य शुरू : एसडीओ
लोक निर्माण विभाग एसडीओ संदीप सचदेवा ने बताया कि श्री कपिल मुनि महिला कॉलेज के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा करीब 97 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। इस राशी से महिला कॉलेज में चार दिवारी, टॉयलेट व चेक पोस्ट का निर्माण और कालेज के मेन गेट सौंदर्यीकरण करवाया जाना है। कार्य का टेंडर लग चुका है तथा सोमवार या मंगलवार तक टेंडर खुल जाएंगे। मई के पहले हफ्ते सप्ताह में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।