समालखा, 21 नवंबर (निस)
सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा जीटी रोड पर अवैध शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है। पुलिस ने कैंटर से 100 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। आरोपी कैंटर चालक को मौके से काबू किया गया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेस को बताया कि सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि समालखा थाना क्षेत्र के अंर्तगत जीटी रोड पर गौतम होटल के पास एक पानीपत नंबर का केंटर खड़ा है। कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर कैंटर में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सरवर पुत्र पिना निवासी तिसंग शामली यूपी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने कैंटर पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो प्लाईबोर्ड के नीचे अवैध शराब से भरी पेटियां मिली। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सके। आरोपी ने कैंटर में नीचे अवैध शराब को रखकर ऊपर प्लाई के बोर्डों से ढका हुआ था। अवैध शराब को एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 100 पेटी ब्लू स्ट्रोक अंग्रेजी शराब की पाई गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया अवैध शराब से भरा उक्त कैंटर करनाल से सोनीपत छोड़ने की एवज में उसको 20 हजार रुपये मिले थे। अवैध शराब सोनीपत के बाद बिहार में तस्करी के लिए लेकर जानी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी कैंटर चालक को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसका 4 दिन का पुलिस रिमांड पर हासिल किया।