सफीदों, 20 जुलाई (निस)
उपमंडल के गांव गांगोली के पास सो रहे एक व्यक्ति पर कार चढ़ गई जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में सुसारी निवासी टेबो, जिला पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) ने कहा कि वह अपने पति सतरी के साथ पिछले 5 महीने से गांव गागोली-मोरखी सड़क के साथ की हैचरी में मजदूरी कर रही है। वे हैचरी के अंदर ही रहते हैं। उसने बताया कि आधी रात के बाद वह व उसका पति तथा उनका एक बेटा हैचरी के अंदर ही साइट पर लगे पंखे के नीचे सो गए। करीब 3 बजे एक कार ने उसके पति को टक्कर दे मारी। उसने उठकर देखा तो उसके पति सतरी के ऊपर गाड़ी का टायर चढ़ा हुआ था। उसके चिल्लाने पर हैचरी में काम करने वाले अन्य लोग वहां पहुंचे और सतरी को कार के नीचे से निकाला और सरकारी अस्पताल जींद ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका कहना था कि इस हादसे को कार चालक राजेश निवासी गांव गांगोली ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।