कनीना, 29 मई (निस)
कनीना खंड के गांव की झिगावन में खेत में काम कर रहा एक किसान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। किसान जोगिंदर सिंह की दर्दनाक मौत पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने शोक जाताया है। जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह अपने खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। दरअसल खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की झूलती व नंगी तारों से मेंढ पर लगे लोहे की तारबाड़ में करंट आ गया था। किसान का हाथ इस तारबाड़ से छू गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिये उसे महेन्द्रगढ़ अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोंगड़ा अहीर पुलिस चौकी इंचार्ज ने मंदरूप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की तारें जर्जर तथा नीचे होने के कारण और भी हादसे होने की आशंका है। ग्रामीणों के मुताबिक की बार इन तारों को दुरुस्त करवाने के लिए निगम के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने खेतों में जाकर मौका मुआयना कर ग्रामीणों के सामने ही बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली लाइनों को दुरुस्त करने को कहा।