हिसार, 29 अक्तूबर (हप्र)
राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश में मजबूत सरकार के लिए मजबूत पार्टी की जरूरत होती है। मजबूत पार्टी तभी बन पाएगी, जब उसके सदस्य ज्यादा से ज्यादा हों। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा देश की ही नहीं, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी व मजबूत पार्टी है।
कंवरपाल गुर्जर मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती व नये सदस्य जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि जिले में साढ़े तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे पहले जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी एवं अन्य पदाधिकारियों ने कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया। अशोक सैनी ने सदस्यता अभियान की कार्ययोजना का ब्योरा भी दिया। मीडिया इंचार्ज राजेंद्र सपड़ा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रति आम जनता में भारी उत्साह है।
बैठक में विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री अनूप धानक, सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक एवं प्रवक्ता नेहा धवन, डॉ. वैभव बिदानी, कपूर सिंह बैनीवाल एवं बहादुर सिंह नंगथला भी मौजूद रहे।