जींद (जुलाना), 6 नवंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के गांव मेहरड़ा में इफको केंद्र पर खाद उतारने आए ट्रक द्वारा बिजली का पोल तोड़ने का मामला सामने आया है। जुलाना बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
मेहरड़ा गांव स्थित इफको खाद केंद्र पर एक ट्रक खाद का स्टॉक लेकर पहुंचा था। इस दौरान ट्रक बिजली निगम की 11 केवी एलटी लाइन के पोल से टकरा गया। इससे बिजली का पोल टूटकर मुख्य गली के बीचों बीच गिर गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना एरिया इंचार्ज को दी गई। सूचना मिलते ही बिजली निगम के एएफएम राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो पाया कि एलटी लाइन का पोल टूटने से गांव की सप्लाई बाधित थी और निगम को कई हजार रुपए का नुकसान हो गया था। एरिया इंचार्ज राजेश ने मामले की सूचना उपमंडल अधिकारी को दी। इसके बाद जुलाना बिजली निगम उपमंडल अधिकारी गुलशन कुमार ने ट्रक चालक गांव सिवाहा निवासी रोहताश के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।