पानीपत, 19 नवंबर (हप्र)
पानीपत जिला में गांव नौल्था के पास ब्राह्मण माजरा मोड़ पर किसी कंपनी का होर्डिंग लगाने के लिये बिजली के खंभे पर चढ़ा एक युवक तेज करंट लगने से 11 नवंबर को झुलस कर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसको इलाज के लिये इसराना के एनसी मेडिकल कालेज में भिजवाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसको रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया गया। युवक की पीजीआई रोहतक में ईलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मृतक युवक विकास के चाचा सतनारायण गांव कवि की शिकायत पर मंगलवार को दोपहर बाद इसराना थाना पुलिस ने होर्डिंग लगवाने वाले ठेकेदार सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सतनारायण निवासी गांव कवि, पानीपत ने बताया कि मेरा भतीजा विकास मजदूरी का काम करता था। वह रोजाना गांव कवि से इसराना स्थित एक प्राइवेट दुकान पर होर्डिंग लगाने के लिए आता था। विकास 11 नवंबर को ठेकेदार सोनू निवासी गांव चिढ़ाना की दुकान पर काम करने के लिए आया था।
ठेकेदार ने उसको नौल्था स्थित ब्राह्मण माजरा मोड़ पर बिजली के खंभे पर होर्डिंग लगाने के लिए भेजा था और वह बिजली की 33 केवी की लाइन थी।
भतीजे विकास ने बिजली की लाइन को देखते हुए अकेले ही होर्डिंग लगाने से मना कर दिया। उसने ठेकेदार सोनू को 3-4 अन्य लोगों को होर्डिंग लगाने में मदद के लिये भेजने को लेकर कहा, लेकिन सोनू ने मदद के लिये अन्य लोगों को भेजने से इनकार कर दिया। ठेकेदार ने भतीजे विकास को धमकी दी कि यदि आज होर्डिंग नहीं लगाया तो उसको मजदूरी नहीं मिलेगी और विकास मजदूरी के लालच में अपनी जान जोखिम में डालते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बिजली का तेज करंट लगकर वह नीचे गिर गया और पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।