फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के हर दावे फेल होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले बिजली मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में कई हजार गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, लेकिन जमीन पर उनके सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने शनिवार धौज बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए बताया कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरोही में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है। सैकड़ों ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बिजली दफ्तर के चक्कर काट-काट कर थक गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता है। सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम की नौटंकी कर रही है। लोगों की समस्याएं जस की तस हैं। प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के जेई महेश ने धर्मवीर भड़ाना को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या दूर कर दी जाएगी। धर्मवीर भड़ाना ने ग्रामीणों से कहा कि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी को 24 घंटे बिजली मुफ्त दी जाएगी।
प्रदर्शन में मुस्तफा, रती, जुबेर, मगरू, बुधन, मुबीन, इमाम, साहिल, जुनैद, रफीक, जुम्मा, आमिर, आशिक, जाकिर शाहिद, आन सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।