यमुनानगर, 15 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र की तर्ज पर सरस्वती उदगम स्थल पर प्रतिदिन आदीबद्री, केदारनाथ श्राईन बोर्ड के पुजारियों द्वारा सरस्वती आरती शुरू की गई है। सरस्वती हैरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने बताया कि हिमाचल- हरियाणा सीमा पर बैराज व डेम बनाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदिबद्री में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाने की कड़ी में केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, त्रिनिदाद व टोबैगो के उच्चायुक्त डा. रोजर गोपोल व उनकी पत्नी अनिता गोपोल, सांसद नायब सिंह सैनी, चेयरपर्सन रोजी आनंद मलिक, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, सरस्वती हैरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने 27 नक्षत्रों पर आधारित पौधे लगाकर एक वाटिका तैयार की तथा सभी मेहमानों ने पौधरोपण भी किया। इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम विरेन्द्र सिंह ढुल, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार, जिला परिवहन अधिकारी बीबी कौशिक सहित सभी आरती में शामिल हुए।